Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलाटूंडलादेशराज्य

ताज ट्रेपीजियम के अंतर्गत आने वाले कॉल डिपो को प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सील किया

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

Tundla news  : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क़े तहत कोल्ड डिपो संचालक क़े प्रतिष्ठान को सील करते तहसीलदार एवं नगर पालिका स्टाफ के द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई . मिली जानकारी क़े अनुसार विगत दिवस 7नबंबर को नगर क़े स्टेशन रोड पर पूर्व में चल रहें अवैध अतिक्रमण अभियान क़े तहत सरकारी अमले द्वारा की गई कार्यवाही को देख अपर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय नगर पालिका को अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के बाद दूसरे चरण में पुलिस फोर्स के लाव लशकर के साथ तोड़ फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देने के दिशा निर्देश दिए थे।

इस दौरान ताज ट्रेपीजियम के अंतर्गत प्रतिबंधित कोल डिपो को चलते देख प्रदूषण नियंत्रण एक्ट के तहत टॉक कॉल डिपो को सील करने के आदेश दिए गए थे । ज्ञात हो कि अपर जिलाधिकारी द्वारा कोल डिपो चलाने के संबंध में जीएसटी बिल एवं अन्य अभिलेख के अवलोकन करने को मांगे गए थे परंतु उसे समय डिपो का संचालक अपने किसी कार्य के कारण प्रतिष्ठान पर मौजूद नहीं था ।

इस वक्त उन्होंने स्थानीय तहसील प्रशासन क़े अलावा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सीज करने के आदेश दिए गए थे , इसी के परिणाम स्वरूप कोल डिपो सील करने के समय तहसील दार निशा श्रीवास्तव एवं पालिका अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद के दीपक कुमार, एवं पालिका स्टॉफ सहित कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

Related posts

बंजर भूमि पर चोरी से महुआ का पेड़ काटने पर बस्ती: ग्राम प्रधान के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई

मणिपुर घटना को लेकर सपा महिला सभा ने निकाला कैंडल मार्च

jantanow

पानी से लबालब भरे तालाबों में फर्जी मनरेगा कार्य दिखाकर सरकारी धन के बंदरबांट से जुड़ा मामला

गांव में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम पहुंची

लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

सभासद प्रतिनिधि पंकज त्रिपाठी ने कूड़ादान की बाल्टी देकर दिया स्वच्छता का संदेश

1 comment

Dwayne November 9, 2023 at 5:49 pm

Hi mmy fmily member! I want too say that this article is amazing, grat written andd include almost all vital
infos. I wouuld like tto peesr extra posts like this
.

Reply

Leave a Comment