Janta Now
बस्ती

प्रशिक्षण में किसी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण अधिकारी से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें – जिलाधिकारी

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती – आगामी लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए तैनात किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ईवीएम तथा सामान्य प्रशिक्षण के लिए तैनात मास्टर ट्रेनर निर्वाचन के कार्य को गंभीरता पूर्वक लें, ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक बिंदु पर स्पष्ट आदेश निर्गत किए गए हैं। गंभीरता पूर्वक इसका अध्ययन करके फील्ड में अनुपालन कराएं। उक्त निर्देश मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिया हैं। वे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की ट्रेनिंग को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जितना अधिक पढ़ेंगे उतना अधिक फील्ड में अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकेंगे। निर्वाचन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर्स से उन्होंने कुछ सवाल भी किया तथा उनका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं ट्रेनर आपस में भी विचार-विमर्श करते रहें तथा किसी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण अधिकारी से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि निर्वाचन में पंचशूत्र-शुचिता, समयबद्धता, निष्पक्षता, कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता के साथ कार्य सम्पादित करें। निर्वाचन कार्यो को गम्भीरता से लें तथा समय से पूरा करें। क्षेत्र में ड्यिूटी के दौरान सभी के साथ समान व्यवहार करे तथा किसी का पक्षकार ना बनें।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव ने मतदान प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया। उन्होने चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट, मतदाता सहायक, माकपोल एवं अन्य प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट को एक मतदेय स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर माकपोल कराना है। माकपोल में कम से कम 50 वोट डाले जायेंगे, जिसमें सभी प्रत्याशी तथा नोटा को मतदान किया जायेंगा। प्रत्येक 2 घण्टे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारी को देना है।

जिला कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने बताया कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट को उनके कार्यो से संबंधित आयोग के निर्देश तथा परिचय पत्र प्रदान किया गया है। मौखिक प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारियों ने बाहर रखें ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इस अवसर पर एडीएम कमलेशचन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा तथा चारों तहसीलों में तैनात जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट एंव मास्टर टेªनर उपस्थित रहें।

Related posts

निपुण घोषित 80 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो कलेक्टेट सभागार में वितरित हुआ

jantanow

दबंग ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के काली करतूतों का ग्रामीणों ने किया पर्दाफाश

नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा बन रही मरीजों के लिए वरदान

आई जी से मिलने गए दलित पीड़ित परिवार को पुसिस कर्मियों ने मिलने से रोका

jantanow

मस्त्य पालन हेतु सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित

जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, भुअर निरंजनपुर का किया भ्रमण

Leave a Comment