Janta Now
फिरोजाबाद

फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने जुआरियो /सटोरियो के विरुद्ध अभियान चलाकर 11 जुआरियों को पकड़ा 

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

up news today  – प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ़िरोज़ाबाद उत्तर के थाना में मुखबिरो से प्राप्त जानकारी मिलने पर पुलिस 11 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिरो से सूचना मिली थी कि अलका पेट्रोल पम्प के पास नाले के सामने दूकान बंद करके दुकान के अन्दर जुआ खेला जा रहा है ।

मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दूकान को चारो तरफ से घेर लिया और सभी 11जुआरियो को 48 हजार रुपए की अदद रकम से साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts

बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे पैर मे लगी गोली

jantanow

फिरोजाबाद :पत्नी का इश्क बर्दाश्त न हुआ ,शराब पिलाकर प्रेमी से उगलवाई उनकी प्रेम कहानी, और मरने तक मारा

jantanow

पालिका कर्मियों से जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा एवं उनके गुर्गों ने की अभद्रता

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है… और फिर यमुना में कूदा कपड़ा व्यापारी 

शिकोहाबाद होटल के कमरों में इस हाल में थे लड़के-लड़कियां, फिर पड़ी रेड़… दृश्य देख पुलिस हुई हैरान 

Leave a Comment