Janta Now
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत  (Baghpat) नगर के ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शारदीय नवरात्रों के पवित्र व पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बागपत नगर के मुन्नालाल एन्क्लेव में माता रानी की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। बागपत के प्रमुख समाजसेवी जगदीश अरोड़ा उर्फ मंगली भाई के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया गया।प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

इस अवसर पर उड़ीसा से आये भजन गायक ने माता रानी के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। माउंट आबू हेडक्वार्टर से पधारे छोटेलाल भाई जी ने श्रद्धालुओं को जीवन को खुशहाली से जीने की कला सिखाई और सभी को बताया कि हम कैसे ग्रहस्थ जीवन में रहकर भी परमात्मा का ध्यान कर सकते है और अनेकों समस्याओं से मुक्त हो सकते है।

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

ग्रहस्थ जीवन में रहकर भी परमात्मा का ध्यान कर दूर की जा सकती है अनेकों समस्याएं – छोटेलाल भाई

कोर्ट रोड भजन बिहार गली नंबर 6 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला बागपत की प्रभारी राज योगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी द्वारा मां की शक्ति से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को धारण करने की बात कही। गीता दीदी ने मां के दरबार में आये विशेष अतिथियों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया।प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकीशारदीय नवरात्रों में बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को धारण करने का ले संकल्प – गीता दीदी

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य और नाटिकाओं का मंचन किया गया। इस अवसर पर नन्द लाल डोगरा, उदय सिंह चौहान, पल्लवी दीदी, सरिता दीदी, जगदीश अरोड़ा उर्फ मंगली, सोनू, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related posts

Mother’s Day : बागपत में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

बैंक सखी और बैंक मैनेजर पर समूह की महिलाओं ने धन उगाही का लगाया गंभीर आरोप

jantanow

बागपत के सिसाना में हजारों साल पुराने जैन मन्दिर में निकाली वार्षिक रथयात्रा

विवेक जैन ( बागपत )

Agra News | दलाल दे रहे थे जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का झांसा, प्रवर्तन दाल ने सात कि जगह पांच दबोचे 

शत प्रतिशत रहा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां का वार्षिक परीक्षाफल

jantanow

अजितनाथ सभागार में पंच परमेष्ठि विधान और उत्तम त्याग धर्म की हुई पूजा

jantanow

Leave a Comment