बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बा अमीननगर सराय से मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही 17 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय बागपत पर होने वाले धरने की रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी भाइयों से अपील की गई कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धरने को सफल बनाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुधीरकांत, अजय सती, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला युवा अध्यक्ष राम कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार, सुशील शर्मा, बागपत विधानसभा संयोजक देवेंद्र शर्मा, सतपाल दरोगा, सुदेश शर्मा, मंगल सेन शर्मा तथा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।