रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती – मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया में चयनित 1782 युवाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसमें सिंचाई एवं जल संसाधन तथा आवास विकास परिषद में अवर अभियन्ता, आयुष एवं चिकित्सा विभाग में डाक्टर, गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी, विद्युत विभाग में तकनीशियन तथा प्रशासनिक सुधार में समीक्षा अधिकारी के पदों पर तैनात हुए हैं। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत इनकी भर्ती हुई है उसी के अनुसार ये अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों में छः लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। समारोह को प्रदेश के जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यहां पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने चिकित्सा विभाग में कुल 02 दंत चिकित्सक, 09 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी तथा विद्युत विभाग के 14 तकनीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 नीरज पाण्डेय, सीएमओ डा0 आर0एस0 दूबे, मुख्य अभियन्ता विद्युत शिव कुमार सरोज, अधिशासी अभियन्ता मनोज सिंह, जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 रामशंकर गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डा0 विजय बहादुर, लखनऊ निदेशालय से आये डा0 सुदीप वर्मा, डा0 अरविन्द कुमार, डा0 आसिम, डा0 इन्द्रबहादुर तथा नियुक्ति पत्र प्राप्तकर्ता चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।