Janta Now
पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़
धर्मबागपत

पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

बागपत। विवेक जैन।

महादेव मंदिर -सुप्रसिद्ध समाजसेवी सूरज प्रधान बदरखा एवं भाजपा नेता गौरव शर्मा के सौजन्य से श्रावण मास के चलते शनिवार को ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर बालैनी में विशाल भंडारा लगाया गया, इसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रदालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह नो बजे शुरू हुआ भंडारा दोपहर तक चलता रहा और यहां पर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते जाते रहे। सूरज प्रधान व गौरव शर्मा ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया और भगवान से घर, परिवार, गांव व क्षेत्र की सुख-शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूरा मंदिर भगवान भोले शंकर के जय-जयकार के नारों से गूंज उठा।


पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

सूरज प्रधान भगवान भोले शंकर के उपासक हैं और उनके द्वारा हर साल श्रावण मास में पुरा महादेव मंदिर में भंडारा लगाया जाता है। इसके अलावा क्षेत्र में होने वाले अन्य धार्मिक आयोजन में भी उनका काफी सहयोग रहता है। हर कोई व्यक्ति उनके कार्यों की सराहना कर रहा है। इस मौके पर सौरभ दीक्षित, हर्ष खोखर, दिक्षु धनकड़, राज खोखर आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।



Related posts

ग्लोबल यूथ फोरम 2024 में सतत विकास लक्ष्यों पर विचार साझा करेंगे अमन , संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क से आया आमंत्रण

Baghpat

धूमधाम से मनाया गया ग्रोवे स्कूल का वार्षिकोत्सव

jantanow

सिर्फ मुस्कुराने से अनेकों बीमारियों पर पाया जा सकता है काबू – डा विभाष राजपूत 

प्रसिद्ध जैन संत विज्ञान सागर महाराज के दर्शनों को छपरौली में उमड़ी भीड़

jantanow

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प – राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज

किशनपुर बराल में स्थित है भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम

jantanow

Leave a Comment