Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत। विवेक जैन।

महादेव मंदिर -सुप्रसिद्ध समाजसेवी सूरज प्रधान बदरखा एवं भाजपा नेता गौरव शर्मा के सौजन्य से श्रावण मास के चलते शनिवार को ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर बालैनी में विशाल भंडारा लगाया गया, इसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रदालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह नो बजे शुरू हुआ भंडारा दोपहर तक चलता रहा और यहां पर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते जाते रहे। सूरज प्रधान व गौरव शर्मा ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया और भगवान से घर, परिवार, गांव व क्षेत्र की सुख-शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूरा मंदिर भगवान भोले शंकर के जय-जयकार के नारों से गूंज उठा।


पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

सूरज प्रधान भगवान भोले शंकर के उपासक हैं और उनके द्वारा हर साल श्रावण मास में पुरा महादेव मंदिर में भंडारा लगाया जाता है। इसके अलावा क्षेत्र में होने वाले अन्य धार्मिक आयोजन में भी उनका काफी सहयोग रहता है। हर कोई व्यक्ति उनके कार्यों की सराहना कर रहा है। इस मौके पर सौरभ दीक्षित, हर्ष खोखर, दिक्षु धनकड़, राज खोखर आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स