Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबड़ौतबागपतराज्य

बड़ौत में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की 41 वीं शोभायात्रा

रिपोर्ट : बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

Baghpat news today : जनपद बागपत के बड़ौत नगर में महाराजा अग्रसेन जी की 41 वीं शोभायात्रा को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन कोताना रोड़ से प्रारम्भ हुई और नगर के नया बाजार, संजय मूर्ति, भगवान महावीर मार्ग, महाराजा अग्रसेन चौक से होती हुई पंचवटी मन्दिर के समीप स्थित वैष्णव धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। रंग-बिरंगी झूमर लाईटों और शोभायात्रा में चल रही आर्कषक झांकियों ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।

शोभायात्रा के आयोजक अग्रवाल महासंघ बड़ौत के कार्यकर्त्ता ढ़ोल-बाजों पर जमकर झूमे। जगह-जगह नगर के लोगों द्वारा शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी। भारी पुलिस फोर्स के बीच शोभायात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

अग्रवाल महासंघ बड़ौत की और से महासंघ के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग द्वारा यात्रा में आये सभी श्रद्धालुओं और यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन व अग्रवाल समाज के कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ रामअवतार जिन्दल, मनोज मित्तल, सीमा जैन, अशोक जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंघल, सौरभ बंसल, राधेश्याम अग्रवाल टटीरी वाले, अमित गुप्ता, राकेश जैन निधि जैन, राजीव कुमार गर्ग, गुलाबराय मित्तल, नवीन कुमार, नीरज जैन, संजय चोपड़ा, नवीन गोयल, अंकित सिंघल, ईश्वर दयाल अग्रवाल, सोहनपाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ।

अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत के अध्यक्ष सुनील मित्तल, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता बड़ौत, प्रमुख समाज सेवी डॉ मनोज विश्नोई, सचिन गुप्ता एलआईसी वाले, बागपत के कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, मनोज गोयल, विवेक गोयल, हंसराज गुप्ता, आकाश बंसल, श्री अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत के संरक्षकगण हरीशमोहन अग्रवाल सर्राफ, प्रदीप गुप्ता पेन्ट वाले, संजय गर्ग चावल वाले, योगेश मोहन अग्रवाल सर्राफ, अध्यक्ष सुनील मित्तल, महामंत्री नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सदस्यगण मनोज सिंघल, अंकेश गुप्ता, बसंत गोयल, रमन गोयल, दीपक गोयल, राजीव गुप्ता राजू, आशीष गुप्ता, विवेक गुप्ता, विभोर अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, नितिन मित्तल, संदीप गर्ग बोबी, वैभव गुप्ता एड़वोकेट, सचिन अग्रवाल, उत्सव जिंदल, सचिन सिंघल श्यामू, प्रफुल्ल गुप्ता, अमन सिंघल, अवकेश गुप्ता सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

घर पर अकेली बहन को चचेरे भाई ने बाथरूम में ले जाकर…

jantanow

बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया सारथी की रसोई में श्रमदान

jantanow

Jalaun News Today : समाजवादी पार्टीउरई विधायक के ट्वीट के बाद नो पार्किंग तीन हजार का बोर्ड हटा – JantaNow

jantanow

पीएम के देखो अपना देश के आह्वान को गति प्रदान करेगा उड़ान

jantanow

जालौन: अवैध शराब बनने का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

jantanow

2023 में होगा भगवान परशुराम के सबसे विशाल मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा-महोत्सव

jantanow

Leave a Comment