Janta Now
महिलाओं ने तीज पर की शिव- पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद
धर्मबागपत

महिलाओं ने तीज पर की शिव- पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत जिले में शनिवार को हरियाली तीज का पर्व परम्परागत तरीके के साथ सौउल्लास मनाया गया। महिलाओं ने मंदिरों में शिव- पार्वती की पूजा की और नाचकूद कर हरियाली तीज का जमकर आनंद उठाया। हरियाली तीज पर जगह-जगह पेड़ों पर झूले डाले गये थे। मनोरमा श्रोती, अनुपम शर्मा, रंजना शर्मा, नीलू श्रीवास्तव, ज्योति यादव आदि समेत मोहल्ले-पड़ौस की महिलाएं इकट्ठा हुई और उन्होंने लोक गीतों के साथ झूला झूलकर हरियाली तीज का जमकर लुफ्त उठाया।महिलाओं ने तीज पर की शिव- पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद

उनके द्वारा कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे, बाबा मेरे दूर मत ब्याहियो-दादी नहीं बुलाने की, बेटी दूर ब्याहूंगा सिर पे गठरी लाऊंगा, रेल चले सरकारी-बेटी झटपट बुलाऊंगा, कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे आदि सावन के गीत गाये। इसके अलावा हरियाली तीज पर महिलाओं में सजने संवरने का काफी शौक रहता है।महिलाओं ने तीज पर की शिव- पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद

इसको लेकर ब्यूटी पार्लर पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। किसी ने हाथों पर मेहंदी रचवाई तो किसी ने फैशियल कराई। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहा। ब्यूटी पार्लर संचालिकाएं भी इतनी व्यस्त हो गई थी कि उन्हें खाना खाने तक का समय नहीं मिल पाया।


Related posts

रटौल आम को जीआई टैग दिलवाने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित

jantanow

आगरा में जनकपुरी महोत्सव के चलते 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित

बागपत के दंत चिकित्सक नरेन्द्र कुमार कर रहे है चिकित्सा क्षेत्र को गौरवान्वित

jantanow

आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद

Holi 2023 : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह

jantanow

देश दुर्गा देवी वोहरा के योगदान को कभी भुला नही सकेगा – महेश शर्मा

Leave a Comment