Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » पत्नी को शराब पिलाई, नशा चढ़ते ही दोस्त को सौंपा; फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

पत्नी को शराब पिलाई, नशा चढ़ते ही दोस्त को सौंपा; फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में पति ने पहले जबरदस्ती पत्नी को शराब पिलाई। नशा होने पर दोस्त को सौंप दिया। मगर, इस दौरान महिला को होश आ गया। शोर मचाने पर दोस्त फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी माता-पिता को दी। पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता ने किया था प्रेम विवाह

रावली क्षेत्र की निवासी 19 वर्षीय महिला ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले युवक से प्यार करती थी। एक साल पहले परिजन के खिलाफ जाकर उसी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इस बात से नाराज होकर महिला के पिता ने उनसे संबंध खत्म कर लिए थे। तब वह ससुराल में ही रह रही है।

पति घर पर दोस्त के साथ पी रहा था शराब

18 फरवरी की शाम को पति अपने दोस्त सुंदर के साथ घर पर आया। पति के हाथ में शराब की बोतल थी। अंदर आने के बाद दोनों घर में बैठकर शराब पीने लगे। इस दौरान पति ने जबरदस्ती उसे भी शराब पिला दी। इससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो वह निर्वस्त्र थी। पति का दोस्त सुंदर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। उसने शोर मचाया तो सुंदर वहां से भाग गया। पति को आवाज लगाई, पता चला कि पति पहले ही दोस्त को घर पर छोड़कर कहीं चला गया था।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स