Janta Now
माँ वैष्णो देवी मंदिर पर रामचरितमानस पाठ के समापन पर विशाल भंडारा हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेशजालौनजिलादेशधर्म

माँ वैष्णो देवी मंदिर पर रामचरितमानस पाठ के समापन पर विशाल भंडारा हुआ संपन्न

जालौन( संवाद सूत्र )स्थानीय महेबा क्षेत्र के ग्राम खल्ला मे माँ वैष्णो देवी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां वैष्णो देवी मंदिर पर हिंदुस्तान नौजवान फोर्स केपदाधिकारियों द्वारा अखंड रामायण और भंडारा का कार्यक्रम आयोजन किया गया मंदिर को लाइट झालरो से सजाया गया क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर पर पहुंचकर मां का दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ कर विशाल भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर मां के जयकारे लगाए।

मान्यता के अनुसार मां के मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा से आते हैं मां उनकी सदैव मनोकामना पूर्ण करती है इस मंदिर के पुजारी श्री श्री 108 महातं आनंददास महाराज ने कहा कि मां वैष्णो देवी मंदिर पर दूर-दूर क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर अपनी मन्नतें मांगते हैं। और मन्नतें पूरी होने पर मां के दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ करते हैं ।

माँ वैष्णो देवी मंदिर पर रामचरितमानस पाठ के समापन पर विशाल भंडारा हुआ संपन्न
विधायक विनोद चतुर्वेदी

इस अवसर पर सपासमाजवादी पार्टी ) के विधायक विनोद चतुर्वेदी कालपी भूतपूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान बैरई समाजसेवी मुलायम सिंह चौहान संदीप विश्वकर्मा खल्ला वकील साहब रमेश सिंह चौहान सिकरी रहमानपुर भूतपूर्व प्रधान जगदीश विश्वकर्मा दिलीप नेता राहुल मास्टर सुरेश सिंह चौहान (भ कि यू नेता )रामबाबू सिंह संजयसिंह लाल जी सिंह के सभी माननीय लोग उपस्थित रहे ।

सभी आए हुए पत्रकार गण भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे आए हुए सभी श्रोताओं के प्रति मां वैष्णो देवी मंदिर के संचालक मुलायम सिंह ठेकेदार ने आभार प्रकट किया ।

Related posts

जिन्दा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर खुल्ला घूम रहा सचिव शेलेन्द्र मणि तिवारी, लालगंज पुलिस बजा रही ताली 

कप्तानगंज के सभी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ बाल नामांकन एवं स्वागत कार्यक्रम

उड़ान एक पहल ने किया शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 का भव्य आयोजन

बली गांव में धूमधाम के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

jantanow

जालौन : बंगरा के शिवम गुर्जर पर हुई तीसरी बार गैंगस्टर की कार्यवाही

Agra News : नर्सिंग की परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ी गई छात्रा , अन्य छात्रों ने किया हंगामा

Leave a Comment