Home » Other » मानवाधिकार सहायता संघ ने जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल , ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं

मानवाधिकार सहायता संघ ने जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल , ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं

ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट : मुहम्मद शाहनजर सिराज 

मुजफ्फर नगर : (Good News) मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ सोनू सिंह जी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं पूरे भारत में इस मुहिम को चलाई जा रही है. इसी उद्देश्य के साथ आदरणीय मुहम्मद शाहनजर जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आज जिला मुजफ्फरनगर के गांव हुजूर नगर गंदोर में मुहम्मद मुबीन जिला प्रभारी, साबिर जिला अध्यक्ष,मुजम्मिल जिला उपाध्यक्ष,आशू कार्यकारी अध्यक्ष,निसार जिला महासचिव,नफीस मलिक प्रधान ग्राम पलड़ा व सदस्य जिला मुजफ्फरनगर।

सावन कुमार जिला सदस्य,शेर मोहम्मद ब्लाक अध्यक्ष,दानिश ब्लाक अध्यक्ष,खालिद ब्लाक अध्यक्ष,इरशाद जिला सदस्य,रवि कुमार जिला सदस्य,अंजार जिला सदस्य,इस्माइल जिला सदस्य,राशिद जिला सदस्य,रुखशीद जिला सदस्य जिला मुजफ्फरनगर टीम द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं

मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय जिला मुजफ्फरनगर टीम हर वर्ष इसी तरह गरीब असहाय परिवारों के बीच जाकर गर्म कंबल वितरण करते आ रही है और आइंदा भी इसी तरह कार्य करती रहेगी।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स