Janta Now
मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - मनुपाल बंसल
उत्तर प्रदेशखेल जिलादेशबागपतराज्य

मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन – मनुपाल बंसल

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News Today: जनपद बागपत के गोठरा गांव के पहलवान मित्तल गुर्जर उर्फ अमित पहलवान ने समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा जनपद गाजियाबाद के राजेन्द्र नगर में आयोजित 100 किलो केसरी सुपरवेट कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के अनेकों पहलवानों ने भाग लिया था।मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - मनुपाल बंसल

मित्तल गुर्जर की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख समाजसेवी मनुपाल बंसल ने खुशी जाहिर करते हुए मित्तल गुर्जर को शुभकामनाएं दी। मनुपाल बंसल ने बताया कि मित्तल गुर्जर, प्रमुख लीलू पहलवान अखाड़ा डगरपुर का पहलवान है। कहा कि मित्तल गुर्जर ने अपनी इस उपलब्धि से अपने अखाड़े के साथ-साथ जनपद बागपत का नाम रोशन किया है।मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - मनुपाल बंसल

मित्तल गुर्जर को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेन्द्र तोमर, मंत्री नरेन्द्र कश्यप, समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मित्तल गुर्जर के पैतृक गांव गोठरा पहुॅंचने पर ग्रामवासियों ने उनका फूल-मालाओं व ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया।मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - मनुपाल बंसलमित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - मनुपाल बंसल

Related posts

उरई विकास भवन के कर्मचारी ने नोकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख

jantanow

टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ संजय तोमर ने लगाया 27 वां फ्री हेल्थ कैम्प

रामरहीम इन्सा ने किया इंसानियत को गौरवान्वित

jantanow

56 वर्षों बाद प्रकाशित हुई बागपत की नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा

jantanow

Pitru Paksha 2023 : पितरों को प्रसन्न करने के ये हैं खास उपाय जानिए , डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

Vaibhav Awasthy (Astrology)

सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप ने किया 115 वें इवेंट का भव्य आयोजन

Leave a Comment