Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत – वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख समाज सेवी अमित बैसला ने राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर( Rajya Sabha MP Surendra Nagar) को भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त होने पर खुशी का इजहार किया और उन्हें फूल बुग्गा भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर के राष्ट्रीय सचिव बनने से अब भारतीय जनता पार्टी का संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और इसमें नई जान आएगी। उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Rajya Sabha MP
Rajya Sabha MP Surendra Nagar




अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर जी एक बहुत ही विन्रम स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं और सभी लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं। उन्हें उम्मीद है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी में उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी का जनाधार और भी तेजी के साथ बढ़ेगा और देश व समाज के विकास में वह नये आयाम स्थापित करेंगे। अमित बैसला ने सभी कार्यकर्ताओं से वर्ष 2024 में पुन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी जी जान के साथ जुट जाने की बात कही ।


jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स