रिर्पोट : रामनरेश ओझा
Jalaun news today :आज कुठौंद राष्ट्रीय वायो श्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु, जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि – श्री भानु प्रताप वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री जी राष्ट्रीय वायो श्री योजना में भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के द्वारा क्षेत्र के गांव गांव जाकर माताओं बहिनों व विकलांग ,अस्मार्थ बुजुर्ग किसानों को लाभ दिलाने के लिऐ लाया गया,भाजपा सरकार माo प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, माo मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी जी के द्वारा चलाई जा रही “बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत माo केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा जी के द्वारा बुजुर्ग विकलांगों को उपकरण वितरण किए गए ।
कार्य क्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूद्ध प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रेमलाता , जिला पंचायत सदस्य अनुरुद्ध द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख डिंपल यादव,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला, मंडल प्रभारी गजेंद्र राजपूत, प्रधान संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र महन्त, किसान मोर्चा क्षेत्रीयमंत्री आशीष चतुर्वेदी, एo डीo ओo पंचायत गिरजाशंकर निरंजन, अमेंय पाण्डेय, राजपाल,आनंद तिवारी वरुण शुक्ला, व सैंकड़ो की संख्या में क्षेत्र के बुजुर्ग किसान, ब्लॉक के प्रधान भी उपस्थित रहें ।