दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी (rahul gandhi) को प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए एक बयान के मामले में दोषी पाया है।सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है।साथ साथ 8 वर्ष तक चुनाव लड़ने पर भी प्रीतिबंध लगाया है।दोषी पाये जाने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को भी निरस्त कर दिया गया है । इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है। सभी विपक्षी दल एक हो रहे है ।
सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए एक बयान के मामले में दोषी पाया है । सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है ।फला की सजा सुनाने की तुरंत बाद ही जमानत भी मिल गई है । आपको बताते चलें कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि "सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है?" इस बयान के बाद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी भी सूरत कोर्ट में मौजूद थे साथ में उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता कोर्ट में मौजूद रहे। राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद अलग-अलग नेता अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं , कोई उनके समर्थन में बोल रहा है तो कोई कहता है कि राहुल गांधी जब भी बोलते हैं उनकी पार्टी का और देश का नुकसान होता है।
कांग्रेस पार्टी देश भर में यह मुद्दा लेकर जाएगी कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता जानबूझकर खत्म की गई है।
इसके तीन प्रमुख कारण हैं
1. राहुल जी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई
2. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से BJP घबराई हुई है
3. राहुल जी अडानी घोटाले पर बोल रहे हैं pic.twitter.com/DL7ODcnlRL— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने कहा था नीरव मोदी ,ललित मोदी ,नरेंद्र मोदी इन सभी के नाम में मोदी लगा हुआ है। राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है । राहुल गांधी के इस बयान बाजी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया था । जो अपराधिक मानहानि से संबंधित है 4 साल के बाद अदालत ने इस मामले में राहुल को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई है । राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई नजर आ रही है। साथ ही इस फैसले के बाद विपक्ष एकजुट होता हुआ दिखाई दे रहा है । .
मोदी जी आप अडानी मामले पर कब तक चुप रहिएगा?
आपकी जुबान से अडानी महाघोटाले पर आज तक एक भी शब्द क्यों नहीं निकला?
आप संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे हैं?
आखिर आप हमें बोलने से कब तक रोकेंगे?: @digvijaya_28 जी pic.twitter.com/FvTLXlZTkH
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023