Janta Now
लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना
बागपतराज्य

लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत में लखनऊ से आयी स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्य टीम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ संदीप गुप्ता, डॉ सोनिया गर्ग, डॉ ईशा कोर ने मदर न्यू बार्न केयर यूनिट सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की गहनता से की जॉंच की। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों की दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया जिसमें टीम द्वारा स्टॉफ के मकानों का स्तर, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जॉंचा-परखा गया। पूरे दिन चले निरीक्षण में टीम को सीएचसी बागपत पर सब कुछ दुरूस्त मिला।





लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

तीन सदस्य टीम ने मदर न्यू बार्न केयर यूनिट सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की गहनता से की जॉंच

टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सों, स्टॉफ और मरीजों से वार्ता कर सीएचसी बागपत का फीड़बैक लिया। बेहतर प्रबन्धन और कार्यशैली के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत की सराहना की। टीम ने डयूटी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ करने के लिए सीएचसी बागपत के चिकित्सकों और स्टॉफ की प्रशसा की। लखनऊ टीम के समक्ष चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने भी सीएचसी बागपत के डाक्टरों, फार्मेसिस्ट, एएनएम, लिपिकों सहित समस्त स्टॉफ के कार्यो और व्यवहार की जमकर सराहना की ।



Related posts

धूमधाम के साथ मनाया गया लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड़ का अधिष्ठापन समारोह

विवेक जैन ( बागपत )

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

jantanow

कुठौंद क्षेत्र में जनसेविका पूजा शुक्ला निरन्तर घर घर जाकर भाजपा मत दाताओं का आभार प्रकट किया

बागपत के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

jantanow

जनपद में चल रहा आयुष्मान पखवाड़ा, सूची में शामिल शेष लाभार्थियों के बनेगे : नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

jantanow

जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, भुअर निरंजनपुर का किया भ्रमण

Leave a Comment