जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- वृंदावन में Court Marriage के बाद प्रेमी युगल के बीच विवाद, पति छोड़कर भागा, युवती ने थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा
- आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी 60 किलो गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
- शिव शंकर कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला के कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ
- प्रदीप बली ने किया सरदार पटेल इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित
- बुंदेलखंड के वरिष्ठ साहित्यकार सी.एल. ओझा ‘मधुकर’ जी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
