Janta Now
उत्तर प्रदेशकृषिजालौनजिलादेशराज्यहादसा

लहचूरा गेंहू की फसल के अवशेषों की आग से लिपटिस के खडे खेत मे लगी आग

जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।

दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

Related posts

मतदान के दिन 25 मई को सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा- जिलाधिकारी

jantanow

जानें कितनी सस्ती हो गई आपकी पसंदीदा कार

jantanow

गढ़मिरकपुर व मण्ड़ौरी गांव के शिविर में हो रही कावड़ियों की खूब सेवा

jantanow

बीती रात को हर्रैया क्षेत्र में तीन अलग – अलग घरों में हुई चोरी

बीएसए ने चोरी से पेड़ कटाने के मामले में बीडीओं को जारी किया नोटिस

17 वर्षों से जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू नवीन कुमार चौधरी काट रहा मलाई

jantanow

Leave a Comment