जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा
- बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है बरवाला का गोगाजी धाम
- Tundla: जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव पुतला दहन किया गया
- वॉलंटियर फॉर भारत कार्यक्रमों में बागपत के विकास में अपना स्वैच्छिक योगदान दे सकेंगे युवा
- 15 सितम्बर तक कर सकते हैं आपत्ति