Janta Now
लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन
EntertainmentLifestyleउत्तर प्रदेश

लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गाजियाबाद : अमायरा होटल गाजियाबाद में लैविस्टाइल ग्रुप के बैनर तले लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 सीजन 5 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आये 35 से अधिक मॉडलो ने प्रतिभाग किया। शो में एक्टर व मॉड़ल जुनैद हुसैन खान, सुनील कवि राज, गीता कश्यप, स्नेहा गिरी ने सेलिब्रिटी गेस्ट व राधिका राजपूत, नितिन सैनी, श्रीजा सिंह, रीतू सिंह, सिमरन लावा, रिखम सोनी, नरेंद्र जांगिड़ ने वीवीआईपी गेस्ट के रूप में शिरकत की। जूरी पैनल में मशहूर स्टार सार्थक चौधरी और दिशा कर्माकर रहे। रेयान, साक्षी सिंह, कंचन सिंह, प्रथम रनर अप, शाद खान, मुस्कान शर्मा, कल्पना तिवारी, द्वितीय रनर यूपी वीरेन, काजल मंडल, अनुष्का अनु रही।लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन



ऑनलाइन पेजेंट डिवीजन में दीया विजेता रही और सिमरन प्रथम रनर अप और रेनू द्वितीय रनर अप रही। फैशन शो की कोरियोग्राफी स्वास्तिका शिखर और अभि शर्मा ने की। लोकेश्वरी, सतीश वर्मा, हिमांशु रावत, संग्राम सिंह, स्मार्टी पंडित और काव्या चौधरी शो स्टॉपर मॉडल के रूप में चले। शो ओपनर मॉडल के रूप में गायत्री वासुदेव रोहनकर, मुस्कान शर्मा, दिव्या, कशिश, हितांश आहूजा ने वाक किया।लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

काजल ने स्पेशल वाक मॉडल के तौर पर वाक किया। ध्रुव, कृष्णा, मोहित, मयंक ने रनवे वाक किया। सलीम भाई जान, ध्रुव शर्मा और प्रतिक्षा ठाकुर कॉस्टयूम डिजाइनर थे। वीरेन को नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। ब्रांड एंबेसडर ध्रुव शर्मा, नवोदित रमन, कृष्णा मणि पांडे ने नए ब्रांड एंबेसडर वीरेन को बधाई दी। जिशान खान, अमित-डी-डांसर और डा विजय विराज ने कार्यक्रम का प्रबंधन और मेजबानी की।लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन



प्रियंका और नाज़ ने ग्रेट टच मेकअप टीम का नेतृत्व किया। लैविस्टाइल ग्रुप की संस्थापक, मशहूर मॉडल और ग्रूमर लवी राज व डा विजय विराज ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित देशभर से आये अनेकों जाने-माने मॉडल्स उपस्थित थे।


Related posts

UP Ration Card Surrender ang Recovery : राशन कार्ड सरेंडर रिकवरी करने के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ : योगी सरकार

jantanow

आगरा मे 24 घंटे मे सामूहिक दुष्कर्म की दो वारदात पुलिस महकमे मे मचा हडकंप

jantanow

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 76559 वादों का निस्तारण हुआ

jantanow

डियूटी से गायब सफाईकर्मी अशोक चौहान के खिलाफ कार्रवाई करना प्रभारी एडीओं पंचायत के लिए बना चुनौती

जालौन :कुठौंद में भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला सदस्यता अभियान चलाया गया 

श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हुआ वार्षिक मेले का भव्य आयोजन

Leave a Comment