रिर्पोट : सचिन सिंह चौहान
टूंडला: (Tundla news) प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला के प्रतापपुर पुलिया के पास 11,000 की लाइन में कार्य करते समय एकाएक विद्युत सप्लाई शुरू होने से चिपका लाइनमैन।स्थानीय लोगों के मुताबिक लाइनमैन किशन शटडाउन लेकर लाईट सही करने के लिए चढ़ा था 11000 की लाइन पर । लेकिन अचानक लाइन चालू होने पर बिजली के खंभे पर ही चिपका रहा लाइनमैन ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी तहसील टूंडला में कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है । लेकिन इतने हादसो के बाद भी बिजली विभाग नहीं ले रहा कोई भी सबक ।आखिर कब तक लाइनमैन ऐसे ही अपनी जान गवाते रहेंगे । इस मामले मे बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने निकलकर आ रही है ।