Jantanow : Singer Neha Singh Rathore 👏यूपी में काबा की सिंगर नेहा सिंह राठौड़ कौन नहीं जानता UP Mai Kaba song से प्रसिद्धि पाने वाली नेहा सिंह राठौड़ यूपी की राजनीति पर हमेशा नए गाने गाती है.। उनके गानों को लोग बहुत ही पसंद करते हैं । neha singh rathore new video अभी हाल ही में उन्होंने नए गाने मे सरकार पर सवाल उठाया है गाने के बोल कुछ इस प्रकार है “भीख नहीं सरकार रोजगार मगेला ” नेहा सिंह राठौड़ इस गाने में कहती हैं कि भीख नहीं सरकार हम रोजगार मांगेला हाथ जोड़ बार-बार मांगेला। ट्विटर हैंडल पर महज 22 घंटों में डेढ़ लाख से भी अधिक व्यू आ चुके है। 3825 लोगों ने रिट्वीट किया , 500 से अधिक लोगों ने कमेंट किए, 17000 से ज्यादा लाइक आ चुके है ।
Ravindra Vaishnav Jaitaran @87Ravindrav नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि वैसे फर्जी लोक गायिका जी अपने बिहार के अनपढ़ मंत्रियों को ये गीत सुनाती हो के नहीं, तुम्हें वहां अच्छा रोजगार गारंटी मिल जायेगी साथी अन्य लोग इस गाने की तारीफ भी कर रहे है ।
बेरोज़गार बानी साहेब रोज़गार मांगीला… #nehasinghrathore #unemployment #बेरोज़गारी #government #बेरोज़गार #youth #india #jobright #jobs pic.twitter.com/PXoNxh9Yi7
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 1, 2023
Table of Contents
Togglesinger neha rathore : लोक गायिका नेहा के जवाब का पुलिस करती रही इंतजार
