बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के निकट स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकतीर्थ में गुरूमन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जैन समाज के प्रसिद्ध संतो में शुमार त्रिलोकतीर्थ प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर उनके भक्तों द्वारा मनोहारी व सुरम्य गुरूमन्दिर का निर्माण करवाया। प्रतिष्ठा महोत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को जैन समाज के अनेकों साधु-संतो, आर्यिकाओं का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ।
राष्ट्र ऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की अद्धभुत प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही थी। आने वाले श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष उनको नमन किया और पूजा-अर्चना की और आचार्य श्री के साथ की यादों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। मेरठ से आये अविनेश जैन और सीमा जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज जैसी महान शख्सियत इस धरती पर कभी कभार ही जन्म लेती है।इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की अद्धभुत प्रतिमा के साथ जमकर फोटों खींचे और हर लमहें को अपने कैमरे में कैद किया।
इस अवसर पर त्रिलोक तीर्थ के प्रबन्धक त्रिलोक चंद जैन, प्रमोद जैन कुमार उद्योग बड़ौत, श्यामलाल जैन दिल्ली, प्रदीप त्यागी बड़ागांव, दीपक जैन साधुवृत्ति आश्रम बड़ागॉंव, श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के प्रभात जैन, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र त्यागी, अविनेश जैन मेरठ, सीमा जैन मेरठ, अवि उर्फ आर्जव जैन मेरठ, आर्ची जैन मेरठ, राजीव जैन खेकड़ा, सुनीता जैन खेकड़ा, संजीव जैन खेकड़ा, संगीता जैन खेकड़ा, समकित जैन, अर्पित जैन, ग्राहपी जैन, आशी जैन, खेकड़ा जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन, रमेश चन्द जैन जग्गी डेरी बड़ौत सहित राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, पुलिस, प्रशासनिक, न्यायिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
2 comments
Good day! Do yoou kniw iff they make any plugins too help with
Search Engine Optimization? I’m tryying to gett mmy blog
to rrank forr some targeted keywords but I’m not seeing very goo gains.
If you know of anny please share. Kudos!
my site: 525
I used to be recommended this web site by means of my cousin. I am no longer sure whether this put up is written by way of him as nobody else understand such distinct approximately my
problem. You’re wonderful! Thanks!
Here is my page :: 747.live casino login