रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती ( कप्तानगंज ) – श्री सदानन्द लघु माध्यमिक विद्यालय ऐंठी पोखरा बस्ती पर संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई । जिसके मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया ।
सांसद ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में छुआ-छूत , भेद-भाव मिटाने में अहम भूमिका निभाई थी और समाज को नई ऊर्जा दिया था संत शिरोमणि रविदास पूरे जीवन भर हर जाति – धर्म को समान अधिकार एवं सम्मान दिलाने के लोगों को जागरूक किया था । पीएम मोदी एवं सीएम योगी द्वारा बिना भेद के सभी को सम्मान एवं अधिकार दिलाने की प्रतिज्ञा लिया हैं । पूरे देश में पीएम मोदी ने जातिवाद को खत्म किया है और सभी को समान अधिकार एवं सम्मान मिल रहा है ।
आपको बता दें कि श्री सदानन्द लघु माध्यमिक विद्यालय ऐंठी पर पहली बार संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश आर्य ने किया । कार्यक्रम के आयोजक शिव पूजन आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया । आयोजक शिव पूजन आर्य ने समाज में हो रहे छुआ-छूत , भेद – भाव को खत्म करने की अपील किया और सभी को आपस में भाई चारा बनाकर रहने की अपील किया एवं संत शिरोमणि रविदास के जीवन से सम्बंधित आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील किया ।
सन्तोष कुमार दूबे ग्राम – खेमराजपुर , सोनू पाठक ग्राम – डुहवा विक्रमजोत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया । इं० वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि सभी को बिना भेदभाव के सभी को सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए । मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी , अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य , संरक्षक / व्यवस्थापक शिव प्रसाद तिवारी , आयोजक बी डी एवं शिव पूजन आर्य , वरिष्ठ भाजपा नेता इं० वीरेन्द्र कुमार मिश्र , मनोज कुमार तिवारी , राजेश तिवारी , तुलसीदास , ओम प्रकाश ओझा , प्रधान प्रतिनिधि बब्बू तिवारी , गजेन्द्र पाण्डेय , सुरेश जोशी , रुखमिणी जोशी , वी पी आनन्द , सन्त राम चौधरी , चन्द्र शेखर चौधरी , राम करन चौधरी , राजेश कुमार गौतम, प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम सिंह , प्रधान प्रतिनिधि आशा राम चौधरी , हनुमान चौधरी , प्रधान साहबदीन निषाद , प्रधान योगेंद्र प्रताप , राज कुमार गौतम विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे ।