बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
समाजवादी पार्टी कार्यालय बागपत में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व महान समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। सभी ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया और उनके विचारों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी शकील शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन पर प्रकाश डाला और देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य गिनाये।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति नामक आन्दोलन चलाया। वह एक उदारवादी राजनीतिज्ञ और समाज सेवी थे, जिस कारण लोग उन्हें लोक नायक कहते है। वह एक महान विचारक तथा समाजवादी नेता थे। उन्होंने सभी से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर हाजी निजात खान जिला महासचिव, वाहिद कुरैशी, बब्बू सिद्धकी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।