Janta Now
सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी
जिलादेशपंजाबराजनीतिराज्य

सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी

फॉलो करे

 

पंजाब :पंजाब मे आम आदमी की सरकार ने आम आदमी की रोजी-रोटी का जरिया बाइक से बनाई गई रेहड़ी को बंद करने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार द्वारा बंद किए गए जुगाड़ रेहड़ी, बाइक से बनाई हुई रेहड़ी को बंद किए जाने का रेहड़ी चालकों ने किया तीखा विरोध, रेहड़ी चालकों ने कहा कि उन्होंने लोन लेकर और अपनी पत्नी के गहने बेचकर यह रेहड़ी बनाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। रेहडी चालकों के मुताबिक आम आदमी पार्टी आम आदमी के खिलाफ कार्य कर रही है।

 

लेकिन पंजाब सरकार उन्हें बेरोजगार कर आपराधिक प्रवृत्ति की तरफ धकेलने का कार्य कर रही है।सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट डालकर सरकार बनाने में मदद की है लेकिन आज पंजाब सरकार गरीब लोगों के पेट पर लात मारने जा रही है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस न लिया तो वह सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन करेंगेवही पुलिस ने अब सख्ती शुरू कर दी है। और इन जुगाड़ू रेहड़ियों को बंद करना भी शुरू कर दिया है वही पुलिस ने चेतावनी दी है कि जुगाड़ू रेहड़ी वाले अपने आप बन्द कर दे नही तो भारी जुर्माने भरने के लिए तयार रहे। मोगा प्रशासन के सख्त निर्देश जारी करदिया हे किसी भी व्यक्ति ऐसा बाहन लेकर सड़क पर दिखाई दिया तो कानूनी कारवाई की जायेगी ।

Related posts

नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन और सुषमा

Baghpat

जालौन : जालौन औरैया रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत

jantanow

गढ़मिरकपुर व मण्ड़ौरी गांव के शिविर में हो रही कावड़ियों की खूब सेवा

jantanow

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक

jantanow

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

Baghpat

Pm Kisan New Registration 2023 | PM Kisan 2000 रुपये के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Document Required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana

jantanow

Leave a Comment