Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

बरहपुर पाण्डेय में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर हुई कार्रवाई

रिर्पोट:दिलीप कुमार

बस्ती ( परसरामपुर ) – विकासखण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरहपुर पाण्डेय में बिना परमिट के सागौन के बाग की कटान चल रही थी । सोशल मीडिया पर वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया । वन क्षेत्राधिकारी ने तत्काल परसरामपुर वन विभाग की टीम को भेजकर कटी लकड़ी और लकड़ी काटने की मशीन को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है ।

गोण्डा जिले का निवासी वन माफिया बब्बू तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने से परसरामपुर वन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है । वन माफिया बब्बू तिवारी के खिलाफ बिना परमिट के 06 पेड़ सागौन काटने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है । वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने कहा कि हर्रैया रेंज के अन्तर्गत बिना परमिट के हरे पेड़ कटने पर वन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी किसी भी तरीके से हर्रैया रेंज के अन्तर्गत अवैध कटान नही होगी ।

इस सम्बंध वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने बताया कि गोण्डा जिले के बब्बू तिवारी के खिलाफ बिना परमिट के 06 पेड़ सागौन का काटने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।

Related posts

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

jantanow

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील बस्ती में 16 मार्च को होगा

jantanow

जागरूकता से कैंसर पर काबू पाना संभव – डा विभाष राजपूत

jantanow

7 सितम्बर 2023 को मनाया जायेगा विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस

jantanow

उरई : LIC के विकास अधिकारी प्रकाशचंद्र गुप्ता के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

jantanow

जिले में 26 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी

Leave a Comment