बागपत, 16 अक्टूबर 2024: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई आज बागपत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।
सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता पर जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय में काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक ‘सात सौ बीस कदम’ भेंट की। महिला सशक्तिकरण और युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर विचार साझा किए गए। वहीं यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार ने भी राज्य महिला आयोग को अपने सुझाव दिए।
जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस जनसुनवाई के माध्यम से महिला आयोग ने यह सुनिश्चित किया कि महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर रॉबिन, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एंबेसडर अमन कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
