Janta Now
जालौन

एस एस जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

रिर्पोट -सुमित तिवारी 

माधौगढ़ -प्रतियोगी परीक्षाएं से बच्चों में मानसिक व बौद्धिक स्तर को बढाती है उक्त बात एस एस जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने प्रतियोगी सामान्य ज्ञान क्विज परीक्षा के आयोजन के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुआ कहा उन्होंने बताया कि 20 फ़रवरी 2024 को तीसरे राउंड की सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा जनपद जालौन के माधौगढ़ नगर स्तिथ बुंदेलखंड इंटर कॉलेज आयोजित की गयी जिसमें लगभग डेढ़ सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने अपने बौद्धिक स्तर पर पूछे गए प्रश्ननो के उत्तर दिए ।

इस अवसर पर बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश निरंजन ने कहा इस तरह की परीक्षाओं से न केवल बच्चों में बौद्धिक बिकास होता है बल्कि सामाजिक स्तर के प्रति उनका रुझान बढ़ता है /ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कुशवाहा व उनकी टीम को धन्यवाद दिया जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा ऐसी परीक्षाओ बच्चों में मानसिक व सामाजिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

एसी परीक्षाएं होना अतिआवश्यक है जिससे बच्चें प्रतियोगी परीक्षाओं में नरवस नहीं होते है । और उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान क्विज परीक्षा में प्रथम विजेता को प्रोत्साहन के रूप में 11000 रुपये व द्वितीय विजेता को 5100 रुपये व तृतीय विजेता को 2100 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा। इतना ही नहीं 21 विजेताओं को सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा ।

इस मौके पर कमलेश निरंजन प्रधानाचार्य बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा अध्यक्ष एस एस जन सेवा ट्रस्ट, राजेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, विकास कुशवाहा, सुमित कुमार तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, अनिल कुमार सक्सेना, अमित कुमार, धर्मेंद्र भाटिया, गोपालजी गुप्ता, अरविन्द सिंह तोमर, सौरभ राजपूत आदि लोग उपस्थित रहें

Related posts

UP : भवन निर्माण के वक्त 161 साल पुराना खजाना निकला , 250 से अधिक चांदी के सिक्के और चूड़ियां निकली

jantanow

Jalaun : परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 08 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया 

बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला

jantanow

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

jantanow

JALAUN : BSA सचिन कुमार का तुगलकी फरमान , पत्रकारो को विद्यालयों में न दिया जाए प्रवेश

jantanow

Jalaun News: राष्ट्रीय वायो श्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों सहायक उपकरण वितरित किए गए

jantanow

Leave a Comment