Janta Now
फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेशफिरोजाबादहादसा

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान

फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर सीवार ट्रीटमेंट प्लांट मे मोटर खोलने के दौरान पैर फिसलने की वजह से दो श्रमिक की मौत मौत हो गई,एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाँव सोफीपुर मे नगर निगम द्वारा सीवार ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है, सीवर को संचालित करने वाली एक मोटर ख़राब हो गयी थी । छाया देवी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दीपू मोटर लगवाने के लिए गौरव शर्मा (26) निवासी ओझा नगर, इलियास उर्फ़ बिहारी (35) निवासी चन्द्रवार गेट, योगेश और सलीम निवासी प्रेम नगर सैलाई को अपने साथ ले गए थे कार्य करने के दौरान मोटर की टेस्टिंग के लिए इलियास निचे गया मोटर को चालू होते ही उसका पैर फिसल गया।

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा
उसके मुँह मे कीचड़ भर गया जिससे उसकी दम घुटने के कारण बेहोश हो गया । वही उसकी तलाश मे ओझा नगर निवासी गौरव रस्से के सहारे निचे उतरा वह भी फिसलकर उसी तरह गिर गया । इन दोनों की तलाश मे तीसरे व्यक्ति योगेश को निचे भेजा गया वो भी दोनों की तरह प्लांट मे बेहोश हो गया तभी क्रेन चालक ने बुद्धिमता दिखाते हुए वापस खींच लिया इससे उसकी जान बच गयी। गौरव और इलियास की मौक़े पर ही मौत हो गयी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला गया l

स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा।

हादसे की सूचना पर जलकल विभाग के अधिकारी एवं थानाध्यक्ष बसई मोहमदपुर पारुल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतको के शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लोगो की आशंका है यह हादसा गैस आगोश मे आने हुआ है ।

श्रमिकों के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत ने बताया की ठेकेदार एवं मृतक के परिजनों के बीच 10-10 लाख मे समझोता हुआ है। हादसे के समय श्रमिकों  सुरक्षा किट मे नहीं थे, इस सम्बन्ध मे जलकल मे कार्यरत सभी ठेकेदार को नोटिस जारी किये जा रहे है ।ताकि भविष्य मे इस तरह घटनाओं से बचा जा सके ।

Related posts

जालौन : दबंग ग्राम प्रधान ने आरटीआई कार्यकर्ता को झूठे केस में जेल भिजवाने की दी धमकी

jantanow

महिला मेट के सहारे ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में विकास कार्य के नाम पर की जा रही लूट

Uttar Pradesh Transport | रोडवेज बस के कंडक्टर कम दूरी वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए करते हैं मजबूर

राकेश मिश्र अध्यक्ष और पुष्पेन्द्र कुमार बने महामंत्री

jantanow

होली के हुड़दंग मे युवक की हत्या मे तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा

jantanow

जर्जर इमारतों को नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी द्वारा किया गया ध्वस्त

jantanow

Leave a Comment