Janta Now
बागपत

गेटवे इंटरनेशनल में स्केटिंग चैम्पियन ट्रॉफी के विजेताओं को किया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गेटवे इंटरनेशनल में स्केटिंग चैम्पियन ट्रॉफी 2023 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता फिजिकल एजुकेशन ऑफ इंडिया, द्वारा दिल्ली में हॉज खास में जिला स्तर पर आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गोल्ड, ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किये।

स्केटिंग प्रतियोगिता में 500 मीटर स्पीड स्केटिंग रेस में कक्षा पांच के प्रणव ने गोल्ड मेडल तथा अरमान ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। 1000 मीटर स्पीड स्केटिंग रेस में जेवियर ने स्वर्ण पदक तथा अमाण्डा एवं हर्ष ने रजत पदक तथा अक्षय ने कांस्य पदक जीता।पूरी प्रतियोगिता में विद्यालय को तृतीय स्थान की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल को एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदत्त सम्मान चिन्ह को भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय के स्केटिंग कोच दीपांशु नाथ सिंह को तथा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। खेल प्रतिस्पर्धा से बच्चों का व्यक्तित्व निखरता हैं। इस अवसर पर संजय शर्मा, प्रतिभा राज, सवेरा, अंजू चौधरी, मनोरमा, रीना, नदीम अहमद मौजूद रहे।

Related posts

बिजरौल में मनाया गया बाबा शाहमल का 167 वां शहादत दिवस

world press freedom day : सर्वोदय पब्लिक स्कूल द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

jantanow

राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने किया जिले का नाम रोशन

jantanow

बागेश्वर मंदिर बागपत में चल रहे रामायण पाठ का पूर्णिमा को होगा समापन

jantanow

युवा शक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखना है जरूरी, तभी मिलेगी अमृत काल में राष्ट्र के विकास को गति

jantanow

मॉं वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बेजुबान जानवरों को कराया भरपेट भोजन

Leave a Comment