रिपोर्ट: संजय कुमार साहू, झांसी
झांसी: ट्रक पलटने से दो व्यक्ति घायल, न 27 पर विगत रात कपास से भरा हुआ ट्रक नंबर RJ-11-GB-9069 ललितपुर रोड सिजवाहा झांसी हाईवे से होते हुए आ रहा था, वही हाईवे पर अधिक रैंप हो जाने के कारण आए दिन दो-चार वाहन पलटते हुए दिखाई देते हैं.
जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण रूपी नींद में रहते हैं वहीं पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार देखा जाए महीने में 20 से 30 एक्सीडेंट होते दिखाई देंगे, सूजवाहा रक्षा ललितपुर मोड होने के कारण गाड़ियों का अचानक घुमाओ ड्राइवर द्वारा दिया जाता है जो अचानक अधिक रैंप हो जाने के कारण गाड़ी अचानक से पलट जाती है.अथवा सामने बने हुए मकान के अंदर एक्सीडेंटल हो जाता हैं.क्षेत्र वासियों के अनुसार कई एक्सीडेंट देखने का दावा किया जाता है, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बार एक्सीडेंट होते ही ट्रक आज का गोला बन गया था जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही पूर्ण रवैया के कारण आज भी सुजवाहा ललितपुर चौराहाएन,एच 27 झांसी चौराहा मौत का चौराहा बना हुआ है. आगे अगर रैंप को ठीक करने का प्रयास नहीं हुआ तब और न जाने कितने अनगिनत एक्सीडेंटों का सामना वाहन चालकों को करना होगा. और कितने ही ड्राइवर एक्सीडेंट होने के उपरांत मौत के के शिकार अथवा अपाहिज हो जाते हैं झांसी जिला अधिकारी नहीं के संबंधित अधिकारी तत्काल बना हुआ अधिक रैंप को ठीक करने का निर्देश पारित करें जिससे आम जनमानस भारी वाहन चालकों को तथा अन्य किसी भी प्रकार की एक्सीडेंटल दुर्घटनाओं का सामना रोका जा सके.
