उत्तर प्रदेश; हाथरस जिले मे शुक्रवार कि शाम एक अलीगढ सड़क हादसा हुआ जिसमे डिपो कि रोडवेज बस ने (मैक्स) लोडर को टक्कर मार दी।जिसमे 15 लोगो कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होने कि खबर आ रही है।और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए है।ये घटना आगरा -अलीगढ बाईपास पर मिठाई गाँव के पास हुए है।जानकारी के अनुसार मैक्स लोडर मे लोग सवार थे लोग तेरहवी का भोज करके लौट रहे थे मृतको मे अधिकतर आगरा जिले के थाना खान्दौली सेमरा के रहने वाले है।
मरने वालों में ज्यादातर एक ही परिवार के, पीएम ने जताया शोक
पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट कर इस हादसे पर दुख जताया है।इस हादसे मे मृतको के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50हज़ार रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
विश्व नदी दिवस पर पत्र लेखन अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ, 20 सितंबर तक भेज सकेंगे पत्र।