Janta Now
दीपक यादव
उत्तर प्रदेशजिलाबागपत

प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव की तेहरवीं में उमड़ा जनसैलाब

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव की तेहरवीं पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में विभिन्न धर्मो-जातियों के हजारों लोगो ने शिरकत की और श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं और उपस्थित लोगों ने दीपक यादव के महान व्यक्तित्व और महानता पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजली सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद डीपी यादव ने बताया कि दीपक यादव जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है।




यह भी पढ़े Ayushman bharat card download pdf । आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें । Ayushman Card download करे घर पर बिलकुल FREE

बताया कि दीपक यादव सभी को एक समान नजर से देखते थे। धर्म-जाति, ऊॅच-नीच, छोटे-बड़े जैसे शब्द उनकी डिक्शनरी में थे ही नही। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव ने बताया कि दीपक यादव के दरवाजे से कोई जरूरतमंद खाली हाथ नही गया। उनकी मृदु भाषा और मिलनसार व्यवहार के सभी लोग कायल थे। जरूरतमंद लोगों की सहायता करना उनको पसंद था। बताया कि बेजुबान पशु-पक्षियों से उनको बेहद लगाव था और ऐसे जीवों के भोजन पर वह विशेष ध्यान दिया करते थे।श्रद्धांजली सभा में दीपक यादव के समाजसेवी और नेक कार्यो को सराहा गया। युवा समाज सेवी विकल शर्मा गोना ने कहा कि दीपक यादव इंसानियत का जीता-जागता उदाहरण थे। वह धार्मिक और सामाजिक कार्यो में खुलकर दान दिया करते थे।




यह भी पढ़े प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव के निधन से बागपत में शोक की लहर

श्रद्धांजली सभा में दीपक यादव के सुपुत्र अर्व यादव, एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद के सेक्रेटरी व दीपक यादव के साले सत्या यादव, वरिष्ठ सपा नेत्री डॉ सीमा यादव, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, विपिन माहेश्वरी ललियाना, रोहित यादव, रालोद नेता नवाब अहमद हमीद, तेजपाल सिंह प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, युवा समाज सेवी अजेन्द्र बली, प्रमुख समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी खेकड़ा, प्रमुख समाज सेवी कपिल ब्राह्मण बसी, जितेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, कपिल चौधरी, गगन यादव मेरठ समाजसेवी, मुखिया यादव युवा नेता, सहसवान ब्लाक प्रमुख विक्रांत, मांगेराम यादव चेयरमैन अमीनगर सराय, मुकेश यादव, राजन यादव, बिट्टू यादव, अनिवेश त्यागी खेकड़ा, नरेश प्रधान, राजेन्द्र यादव कार्यकारणी सदस्य भाजपा, त्रिलोक त्यागी, वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं सहित राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोग उपस्थित थे।



Related posts

UP : भवन निर्माण के वक्त 161 साल पुराना खजाना निकला , 250 से अधिक चांदी के सिक्के और चूड़ियां निकली

jantanow

लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

jantanow

यूपी कासगंज में बड़ा हादसा ,श्रद्धांलुयों को ले जा रहा ट्रैक्टर तालाब में पलटा ,22 की मौत 

jantanow

बागपत के युवाओं ने सुझाए जल संचय के अनोखे उपाय, सीडीओ ने की सराहना

Baghpat

बागपत के मेरठ रोड़ वार्ड 4 में शारदा को मिल रहा भारी समर्थन

jantanow

बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन

jantanow

Leave a Comment