लेटेस्ट न्यूज़
अधिकार मांगने वालों से कहिए ज़रा निवाड़ा जाइए, यूपी के इस गांव के युवा कर रहे हैं संविधान का असली ‘प्रैक्टिकल’ | बागपत नगर में 25 अप्रैल को होगा श्रीश्याम जी के तीसरे विशाल संकीर्तन का भव्य आयोजन | जालौन: मदारीपुर एवं विभिन्न बूथों पर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने बाबा साहब की जयंती मनाई | रविदास मंदिर बागपत में धूमधाम के साथ मनायी गयी बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती | भविष्य एनजीओ ने नोएडा में करवाया धमाकेदार वर्कशॉप — सीख भी, सोच भी और संचार भी! | “संविधान की कसम, हम बदलेंगे समाज!” — बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में बाबा साहेब की जयंती पर हुआ गज़ब का जलवा |
लेटेस्ट न्यूज़
अधिकार मांगने वालों से कहिए ज़रा निवाड़ा जाइए, यूपी के इस गांव के युवा कर रहे हैं संविधान का असली ‘प्रैक्टिकल’ | बागपत नगर में 25 अप्रैल को होगा श्रीश्याम जी के तीसरे विशाल संकीर्तन का भव्य आयोजन | जालौन: मदारीपुर एवं विभिन्न बूथों पर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने बाबा साहब की जयंती मनाई | रविदास मंदिर बागपत में धूमधाम के साथ मनायी गयी बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती | भविष्य एनजीओ ने नोएडा में करवाया धमाकेदार वर्कशॉप — सीख भी, सोच भी और संचार भी! | “संविधान की कसम, हम बदलेंगे समाज!” — बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में बाबा साहेब की जयंती पर हुआ गज़ब का जलवा |
Home » उत्तर प्रदेश » फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंत में नोएडा में हुई

फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंत में नोएडा में हुई

Picture of Baghpat

Baghpat

रिपोर्ट : सुरेंद्र मलानिया

बागपत। फिल्म में मुख्य कलाकार नौरंग उस्ताद जहां गरीबी से जूझते दिखाए गए है वही उनकी शातिर बुद्धि की भी दात देनी पड़ेगी। क्योंकि वह नए नए तरीके अपनाकर पुलिस की नजरों को भी धोखा देने का काम कर रहे है। मगर ये ठहरी उत्तर प्रदेश पुलिस जिसकी नजरों से अपराधी कभी नही बच सकता।

फिल्म ऑटो ड्राइवर के मुख्य नायक नवरंग उस्ताद से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने एक ऑटो चालक का रोल अदा किया है जिसमें वह बहुत ही गरीबी से जूझते हुए नजर आ रहे हैं मगर समय के हिसाब से वह पुलिस से बचने के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंककर निकलने का प्रयास करते हैं। मगर उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे सुरेंद्र मलानिया की नजरो वह बच नही पाते।

फिल्म में दिखाया गया है कि बदमाश चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता। ठीक उसी प्रकार नवरंग उस्ताद पुलिस की नजरों को धोखा देकर अपने ऑटो को पैदल लेकर चलता है मगर फिर भी वह इंस्पेक्टर की नजरों से नहीं बच पाता और इंस्पेक्टर उसे अरेस्ट कर लेता है। मगर आटो ड्राइवर भी कोई छोटी चीज नही है।

उसका नाम भी नौरंग उस्ताद ऐसे ही नही रखा गया और वह तभी कहता है साहब सिलेंडर में गैस अधिक भर गई थी इसलिए उसका सिलेंडर किसी भी समय फट सकता है। जिस पर वह इस बार भी इंस्पेक्टर से छुड़ाकर भाग जाता है। इतना ही नही फिल्म में जहा यूपी पुलिस की साफ छवि दिखाई गई है।

वही फिल्म में लव स्टोरी और कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाया है। फिल्म में नौरंग उस्ताद, अफसा, सुरेंद्र मलानिया, मनीषा, सनम, आरूही, जय वर्मा, डायरेक्टर कन्हैया बघेल, कैमरा प्रिंस, गौरव प्रजापति, रोहित कुमार वैद, नीरज पंडित आदि ने अपनी रोल अदा किया।

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स