Home » राज्य » स्वीप बागपत एप से जिले के मतदाता होंगे सशक्त, एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी

स्वीप बागपत एप से जिले के मतदाता होंगे सशक्त, एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी

स्वीप बागपत एप
Picture of Baghpat

Baghpat

Election 2024 : बागपत दिनांक 19 मार्च 2024 — लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के सशक्तिकरण हेतु प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने नेहरू युवा केन्द्र बागपत के सहयोग से सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित स्वीप बागपत एप बनाया है जो मतदाताओं को एक क्लिक पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस एप को जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और युवा नवाचारक अमन कुमार द्वारा तैयार किया गया। एप को शून्य निवेश में 24 घंटों की समयावधि में तैयार किया गया है।Election 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप बागपत एप बनेगा मतदाताओं का सारथी

स्वीप बागपत एप की एक विशेषता यह भी है कि इसको प्रयोग करने के लिए इसको इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसको लिंक अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से प्रयोग कर सकते है। एप पर विभिन्न नए फीचर को जोड़ने के लिए टीम निरंतर कार्य कर रही है। एप का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को एक ही क्लिक पर सभी प्रमुख सुविधाओं को प्रदान करना है। स्वीप बागपत एप से सभी मतदाता अपने बूथ की लोकेशन ट्रेस, निर्वांचन संबंधी शिकायत सुझाव, मतदान उपरांत सेल्फी पोस्टर और निर्वाचन संबंधी विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। स्वीप बागपत एप के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु इसके क्यूआर कोड को निर्वाचन संबंधी सभी बैनर पोस्टर दस्तावेज आदि पर लगाया जाएगा।Election 2024

नेहरू युवा केंद्र ने बनाया स्वीप बागपत एप, मतदाताओं को मिलेगी विभिन्न सुविधाएं

स्वीप बागपत एप के विशेष फीचर

वोटर हेल्पलाइन नंबर इंटीग्रेशन

निर्वाचन कंट्रोल रूम इंटीग्रेशन

स्वीप जागरूकता गतिविधियों की फोटो रिपोर्ट

स्वीप बागपत आधिकारिक सोशल मीडिया

जिले के स्वीप आइकन का वीडियो मैसेज

मतदाताओं के लिए स्वीप बागपत सेल्फी फीचर

स्वीप की आधिकारिक वेबसाइट

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सूचना अपडेट फॉर्म

मतदाता सेवा पोर्टल इंटीग्रेशन

स्वीप बागपत एपजिला प्रशासन के क्यूआर कोड आधारित स्वीप बागपत एप से मिलेगी मतदाताओं को सुविधा

स्वीप बागपत एप के आगामी फीचर

जिले के सभी मतदान केंद्रों की लोकेशन

दिव्यांग मित्र पंजीकरण फार्म

मतदान सखी पंजीकरण फार्म

स्वीप बागपत कार्यक्रम कैलेंडर

अधिकारियों की मतदान अपील

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स