Janta Now
उत्तर प्रदेश

05 वर्षों में ग्राम पंचायत नायकापार का समुचित विकास करने का लक्ष्य – मंटू सिंह

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – 05 वर्षो में ग्राम पंचायत नायकापार का सुमचित विकास करने का लक्ष्य प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने रखा है । ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने ग्राम प्रधान पद की शपथ लेते समय प्रतिज्ञा ली थी कि अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत का क्रमबद्ध तरीके से विकास करूंगी ।

ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े मिट्टी कार्य , खड़ंजा निर्माण कार्य , आर सी सी रोड निर्माण कार्य , नाली निर्माण कार्य आदि को पूर्ण कराने का प्रयास जारी हैं । गरीब , असहाय एवं पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास जारी हैं । वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन का लाभ पात्र परिवार के सदस्यों को मिल रहा है ।

इसी क्रम में नयकापार चिलमा पोखरा पिच मार्ग से नयकापार दलित बस्ती को जोड़ते हुए प्राथमिक विद्यालय के पास पिच रोड मे मिला है पिछले कई सालों से सांसद , विधायक , जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य , पूर्व प्रधान से गांव वाले इस रोड को बनवाने की मांग करते रहे लेकिन किसी नेता / पूर्व प्रधान / सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उक्त सड़क निर्माण कार्य मामले का संज्ञान नही लिया गया था।

अपको बताते चले कि कई पूर्व प्रधानों ने भी इस रोड के नाम गांव वालो से वोट लेकर पांच साल प्रधानी कार्यकाल पूर्ण कर लिया था और चुनावी वादे की सड़क अधूरी पड़ी रह गई । इस बार ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मन्टू सिह प्रधानी के चुनाव लड़ने के लिए लोगों के बीच में आये तो गांव वालों ने अधूरे रोड की मांग किया ।

चुनावी वादे पर ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं मंटू सिंह खरा उतर रहे हैं । ग्राम पंचायत नायकापार के समग्र विकास के लिए सचिव नीरज निषाद भी अहम भूमिका निभा रहे हैं । ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत का सहयोग मिला रहा तो 05 वर्षों में एक आदर्श माडल ग्राम पंचायत बनेगा ।

Related posts

रविन्द्र जैन ने अपने मधुर गायन व संगीत से लोगों के दिलों में बनाई अमिट पहचान – डॉ दिनेश बंसल

Bhupendra Singh Kushwaha

टूंडला : उत्तर मध्य रेलवे कालेज में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ…

Bhupendra Singh Kushwaha

Agra News | आगरा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दलालों को दिया जा रहा है संरक्षण 

jantanow

सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को तेजी से लागू करें

यूनेस्को के इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब नेटवर्क में शामिल हुए अमन कुमार

Vedansh (Baghpat)

Mishan Shakti : महिलाओं को दी महिला हेल्प लाइन नंबर सम्बन्धित जानकारी

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment