Janta Now
7 सितम्बर 2023 को मनाया जायेगा विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस
उत्तर प्रदेशजिलाधर्मबागपत

7 सितम्बर 2023 को मनाया जायेगा विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस

रिपोर्ट -दिल्ली। विवेक जैन। 

7 सितम्बर 2023 को मनाया जायेगा विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस
विज्ञान सागर महाराज

जैन समाज के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार ऐल्लक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज का 51 वॉं अवतरण दिवस समारोह 7 सितम्बर को ओसवाल भवन, बी ब्लॉक, विवेक विहार फेज टू में आयोजित किया जायेगा। अवतरण दिवस समारोह मुनि श्री सहजानंद, युगल मुनि श्री शिवानंद व प्रशमानंद, मुनि श्री प्रतिज्ञानन्द व आर्यिका श्री पदमनंदिनी जी के पावन सानिध्य में मनाया जायेगा।



समारोह का आयोजन करने वाली संस्था आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला समिति गाजियाबाद के मनीष जैन पटवारी, राकेश जैन भोगल, प्रवीण जैन, संजय कुमार जैन, रजनेश जैन, अभय जैन, प्रवीण जैन, नरेश जैन पहाड़िया, मन्नू जैन, योगेश जैन, अंकित जैन, विनोद जैन, प्रवीण जैन, संदीप जैन, अरूण जैन, अनुज जैन, विकास जैन, संजय जैन भंडारी आदि ने अवतरण दिवस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।



भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रसिद्ध जैन संत ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज का 51 वां अवतरण दिवस

अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन परिवार और सकल दिगम्बर जैन समाज विश्वास नगर दिल्ली विभिन्न माध्यमों से महाराज श्री के अवतरण दिवस में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंचने व महाराज श्री की खुशियों को महाराज श्री के साथ साझा करने के लिए निवेदन कर रही है।



अतिशय क्षेत्र जय शान्ति सागर निकेतन कार्यकारिणी कमेटी मंड़ौला के प्रवीण जैन, मुकेश जैन, संजय कुमार जैन, अरविन्द जैन, राजीव कुमार जैन, कुलदीप जैन, कमल जैन, संदीप जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, अनिल जैन सीए, नरेश जैन, प्रवीण जैन, देवेन्द्र जैन, विनोद जैन, प्रदीप जैन, प्रिंस जैन, राजेश जैन, अंकुश जैन, रजनेश जैन, प्रवीण जैन, अंकित जैन, अशोक जैन, शंकर नगर, योगेश जैन, मोतीलाल जैन, अनिल जैन, मन्नू जैन, सुभाष जैन, नरेन्द्र जैन आदि ने ऐल्लक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के 51 वें अवतरण दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रद्धालुओं से दिल्ली पहुॅंचने का आहवान कर रहे है।



समारोह के सफल आयोजन के लिए मुख्य सहयोगियों में संकल्प सेवा समिति छोटा बाजार एवं जिनाभिषेक परिवार मंडौला, सुमत प्रसाद जैन, सुभाष जैन, प्रदीप जैन, नरेश चन्द जैन, दीपक जैन आदि शामिल है।


Related posts

आश्रम बरनावा मे लोगों को National flag तिरंगा वितरित करके दिया देशभक्ति का संदेश

jantanow

बागपत के विपुल जैन को बॉलीवुड़ सुपरस्टार शाहबाज खान ने किया सम्मानित

jantanow

डॉ सत्यवीर बने स्वच्छता चैंपियन, मेरा युवा भारत द्वारा हुए सम्मानित

Baghpat

फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन की बंदरबांट करने में जुटी ग्राम प्रधान नीलम चौधरी

अहिंसा और सामाजिक एकता में विश्वास करते थे महात्मा गांधी : अजय तोमर

jantanow

Jalaun: पूजा शुक्ला ने मन की बात 113 एपिसोड किसान मजदूर बहिनों भाईयों के साथ सुना

Leave a Comment