Janta Now
सहब ! आगरा नगर निगम की गाड़िया उड़ा रही कानून की धज्जियां , इस्तेमाल कॉमर्शियल, लेकिन नंबर प्लेट सफेद क्या अफसरों की गाड़ियां चुरा रही है टैक्स ?
आगराउत्तर प्रदेशजिलादेशराज्य

साहब ! आगरा नगर निगम की गाड़िया उड़ा रही कानून की धज्जियां , इस्तेमाल कॉमर्शियल, लेकिन नंबर प्लेट सफेद क्या अफसरों की गाड़ियां चुरा रही है टैक्स ?

आगरा: (Agra news) सरकारी महकमें में लगी गाड़ियां खुलेआम मोटर वाहन अधिनियम की धज्जियां उड़ा रही है । मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक सरकारी कार्यालय में किराए एवं लीज पर लिए गए सभी वाहनो का कॉमर्शियल निबंधन और पीला नंबर प्लेट लगा होना अनिवार्य है । लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम के पदाधिकारी मोटर व्हीकल अधिनियम के विरुद्ध पीले नंबर प्लेट की जगह प्राइवेट नंबर वाली सफेद प्लेट लगे Scorpio , Bolero जैसी गाडियों पर अपने पद का बोर्ड लगाकर चल रहे हैं। सहब ! आगरा नगर निगम की गाड़िया उड़ा रही कानून की धज्जियां , इस्तेमाल कॉमर्शियल, लेकिन नंबर प्लेट सफेद क्या अफसरों की गाड़ियां चुरा रही है टैक्स ?

 

बात यहीं खत्म नहीं होती हमारी टीम JantaNow के द्वारा जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि आगरा नगर निगम में कमर्शियल उपयोग में होने वाले कई गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी (HSRP) नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। चेक करने पर मालूम चला कि इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है ।

 

अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सारे नियम कानून आम जनता का शोषण करने के लिए ही बनाए गए हैं ? विभाग में बैठे पदाधिकारी बाबुओं के लिए कोई नियम कानून नहीं है क्या। इसकी जानकारी रहने के बावजूद परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Related posts

विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला

jantanow

मनोरंजन से भरपूर होगी फिल्म जुगाड़ी फेरे – विपुल जैन

jantanow

श्री राम कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

jantanow

12 को लगेगा रोजगार मेला , हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरियां | बस्ती न्यूज

जालौन: पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment