Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्तीराज्यसरकारी योजना

पानी से लबालब भरे तालाबों में फर्जी मनरेगा कार्य दिखाकर सरकारी धन के बंदरबांट से जुड़ा मामला

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती संवाददाता – लगातार हो रही बरसात में भी अमृत सरोवरों से प्रधानों के सहारे अधिकारी अमृत निकाल रहे हैं व जिम्मेदारों की चुप्पी भ्रष्टाचारियों के लिए सोने पर सुहागा का कार्य कर रही है । मनरेगा के सम्बन्ध में बी0डी0ओ0 कुदरहा द्वारा जारी पत्र जनपद में चल रही मनरेगा योजना की कलई खोल चुका है फिर मनरेगा के जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद में तीन-चार दिनों से बरसात का सिलसिला लगातार जारी है । तालाब गड्ढे पानी से लबालब भरे हुए हैं फिर भी प्रधानों के सहारे अधिकारी मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगवाकर सरकारी धन का बंदरबांट करने में व्यस्त हैं । जमीनी हकीकत पर जाएं तो वर्तमान में किसी भी तालाब पर मनरेगा कार्य का संचालन करना संभव नहीं है फिर भी फर्जी हाजिरी के सहारे सरकारी धन के बंदरबांट का सिलसिला लगातार जारी है ।

बी0डो0ओ0 कुदरहा के पत्र ने खोली जनपद में मनरेगा की कलई

गरीबों के उत्थान हेतु बनी मनरेगा योजना अधिकारियों के ” ऐशो आराम ” की योजना में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण ही मनरेगा के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना टेढ़ीखीर सा हो गया है । जनपद स्तर पर मनरेगा भ्रष्टाचार की काफी फाइले लंबित हैं और सुविधा शुल्क लेकर जॉच के नाम पर भ्रष्टाचारियों को पोषण पहुॅचाया जा रहा है और मनरेगा भ्रष्टाचार की समस्या जनपद में जस की तस बनी हुई है जिसकी पुष्टि समाचार पत्रों की सुर्खियां कर रही हैं ।

Related posts

अलमारी की चाबी बनाने के दौरान 40 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हुई ठग, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

तेज रफ्तार बाइक और ट्रक की हुई आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल

सेंट एंजेल्स में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

jantanow

टूंडला : अतिक्रमण रोकने के लिए रेड लाइन लगाकर फुटपाथ को चिन्हित किया गया

किसानो के मसीहा थे महेन्द्र सिंह टिकैत – अजय चौहान

भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने गांधी जयंती पर विभिन्न बूथों में सफाई अभियान चलाया

Leave a Comment