Janta Now
कप्तानगंज
उत्तर प्रदेशबस्तीराज्यहादसा

कप्तानगंज बाजार में सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी,108 की एंबुलेंस बनी मिसाल घायलों को पहुँचाया अस्पताल

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती। रविवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे एक प्राइवेट बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया,हादसे में बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार यात्री अजमेर शरीफ से बिहार सीतामढ़ी जा रहे थे। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग दुर्गा प्रसाद और शिवम ने 108 पर फोन किया आऔर कुछ ही समय मे 108 की एम्बुलेंसें घटना स्तल परहुॅच गयी और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।

कप्तानगंज

घायलों में ताजमूल खातून पति वासिर उम्र 60 वर्ष, अल्हूर मंसूर उम्र 62 वर्ष, इबारा खातून पति इदरीश उम्र 40 वर्ष, शायराना खातून पति अब्दुल लहरी उम्र 50 वर्ष, जुबेरा उम्र 55,शबाना खातून पति कुरमन मंसूर,अमरा खातून,साहिबुन खातून, सलीम उम्र 65 वर्ष, पसौधर खातून उम्र 20 वर्ष, रजवाना खातून उम्र 40 वर्ष, मोहम्मद कुर्बान उम्र 45 वर्ष आदि गंभीर रूप से घायल हुए।

जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में चल रहा है । इनमें से सात लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर किए हुए घायलों को 108 एंबुलेंस ने सकुशल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Related posts

बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

jantanow

CBSE 10th result 2022 : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

jantanow

National Youth Day : नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया युवा दिवस

jantanow

आनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निरस्तारण करे – जिलाधिकारी

टूंडला : मोहम्दाबाद का जमीन विवाद सुर्खियों में , सरकारी जमीन पर बन चुके हैं कई भवन

लाइनमैन का चोला ओढ़कर विद्युत उपकेन्द्र कप्तानगंज पर सक्रिए हुए दलाल

Leave a Comment