Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

29 जुलाई को कुदरहा ब्लाक पर दिव्यांगों को वितरित होगा उपकरण

दिलीप कुमार

बस्ती – समेकित क्षेत्रिय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किये जाने हेतु चिन्हॉकन/आकलन शिविर का आयोजन आगामी 29 जुलाई को जनपद बस्ती के विकास खण्ड कुदरहा में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि को आयोजित शिविर में अपने अधीनस्थ कार्मिको, ग्राम सचिवों व प्रधानों के माध्यम से संबंधित इच्छुक दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होने बताया कि पुनर्वास अधिकारी सी.आर.सी.-ग गोरखपुर राजेश कुमार यादव, दूरभाष नं.-8400139770 द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, हाथ से चलाने वाली ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी तथा अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकन/आकलन शिविर का आयोजन उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10 से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड कुदरहा मुख्यालय पर किया जायेंगा।

Related posts

भारत बंद व विपक्षी पार्टियों की एकता से प्रशासन के हाथ पांव फूले

ग्राम पंचायत कोड़रा में बीडीओं के संरक्षण में हो रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा

गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग

jantanow

ग्राम प्रधान सुखलाल के नेतृत्व में भरू में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

राजीव गांधी जैसी महान शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है – जाहिद कुरैशी

विवेक जैन ( बागपत )

यूपी से चयनित 101 शिक्षाविदों में बागपत के अमन और ऋषभ का चयन, लखनऊ में हुए सम्मानित

jantanow

Leave a Comment