दिलीप कुमार
बस्ती – समेकित क्षेत्रिय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किये जाने हेतु चिन्हॉकन/आकलन शिविर का आयोजन आगामी 29 जुलाई को जनपद बस्ती के विकास खण्ड कुदरहा में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि को आयोजित शिविर में अपने अधीनस्थ कार्मिको, ग्राम सचिवों व प्रधानों के माध्यम से संबंधित इच्छुक दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि पुनर्वास अधिकारी सी.आर.सी.-ग गोरखपुर राजेश कुमार यादव, दूरभाष नं.-8400139770 द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, हाथ से चलाने वाली ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी तथा अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकन/आकलन शिविर का आयोजन उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10 से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड कुदरहा मुख्यालय पर किया जायेंगा।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"