Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » राकेश मिश्र अध्यक्ष और पुष्पेन्द्र कुमार बने महामंत्री

राकेश मिश्र अध्यक्ष और पुष्पेन्द्र कुमार बने महामंत्री

Old pension scheme
Picture of jantaNow

jantaNow

दिलीप कुमार

बस्ती रिपोर्टर – दिनांक 07 अगस्त 2024 को ब्लाक संसाधन केन्द्र कप्तानगंज के सभागार में अटेवा की एक गोष्टी आयोजित हुई जिसमें राकेश कुमार मिश्र अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष व पुष्पेन्द्र कुमार को कप्तानगंज ब्लाक का महामंत्री नामित किया गया ।

Old pension scheme
NPS का मतलब नो पेंशन स्कीम -तौआब अली जिला संयोजक अटेवा

Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा

गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए अटेवा के तेजतर्रार जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि NPS का मतलब है नो पेंशन स्कीम । पुरानी पेंशन जैसे बिलुप्त मुद्दे को जिंदा करना व मुद्दे का रूप देकर आम जनमानस से विधान सभा व संसद तक पहुॅचाना अटेवा की उपलब्धियों में शुमार है । पुरानी पेंशन ( old pension scheme) जैसा सम्मान छीनने वाले लोगों को अटेवा कभी भी चैन की सांस नहीं सोने देगा व ओपीएस बहाली तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा । अब ओपीएस का मुद्दा सफलता के लगभग अन्तिम सोपान पर पहुँच चुका है क्योंकि इसी मुद्दे से सरकारे बन व बिगड़ रही हैं ।

अटेवा मुद्दे की लड़ाई लड़ता है – दीपक सिंह प्रेमी

बिजेंद्र वर्मा ने गोष्ठी में अटेवा के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन के विस्तार पर भी जोर डाला व अपने संबोधन में कहा कि अटेवा ने ही देश में ओपीएस की चिंगारी को फैलाया है जिसमें स्व० डॉ० राम अशीष ने अपनी शहादत देकर इसे मुद्दा बनाने का काम किया है और ओपीएस के नाम पर शहादत देने वाला मात्र एक संगठन अटेवा है जिसकी कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है और समाज में ऐसा दिख भी रहा है । हमें पुरानी पेंशन के मुद्दे पर एक होकर लड़ाई लड़नी होगी , हमें जाति वर्ग से ऊपर उठना होगा ।

मनरेगा भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत भदावल कला ने तोड़ा रिकार्ड

कवि एवं अटेवा के सिपाही दीपक सिंह प्रेमी ने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि अटेवा मुद्दो की लड़ाई लड़ता है , अटेवा कोई राजनैतिक संगठन नहीं है बल्कि ओपीएस बहाली एवं निजीकरण के समाप्ति हेतु बना एक महा आन्दोलन है ।ओपीएस बहाली एवं निजीकरण समाप्ति तक यह महाआन्दोलन जारी रहेगा । गोष्ठी में वरिष्ठ शिक्षक व सहयोगी वीपी आनन्द , प्रमोद ओझा , स्कन्द मिश्रा , महेन्द्र कुमार वर्मा , रजनीश यादव , संजय मिश्रा , अमित गिरि , प्रियंका , आन्या सिंह उमेश यादव जिला महामंत्री अनुदेशक संघ – बस्ती सहित सैकड़ों गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे ।

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स