Jalaun: जालौन के कोतवाली कालपी व थाना आटा पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 4 शातिर अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते समय मगरौल रोड के जोधर नाला के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया गया ।
Jalaun : परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 08 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया
Jalaun पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ हुई जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा ,खोखा व ज़िंदा कारतूस, एवं मु0अ0स0 177/2024 धारा 309(4) बीएनएस से सबंधित 32,500/- रूपये नगद , पीली व सफेद धातू के जेवरात, चार पहिया वाहन व चोरी की मोटरसाइकिल एवं बाइक बरामद की गई है।