Home » उत्तर प्रदेश » फिल्म ‘रणभूमि’ की शूटिंग देव नगर, बड़ौत में सम्पन्न हुई।

फिल्म ‘रणभूमि’ की शूटिंग देव नगर, बड़ौत में सम्पन्न हुई।

Picture of Baghpat

Baghpat

सुरेंद्र मलानिया

बड़ौत के देव नगर में फिल्म ‘रणभूमि‘ की शूटिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। फिल्म के डायरेक्टर सुमंत बूढ़पुर ने बताया कि ‘रणभूमि’ की कहानी दो परिवारों की रंजिश के इर्द-गिर्द बुनी गई है। एक ओर जहाँ एक परिवार ईमानदारी और विश्वास की जीत के लिए संघर्ष करता है, वहीं दूसरा परिवार नकली शान और परंपरा की आड़ में अपनी इज्जत की लड़ाई लड़ता है। फिल्म का संदेश स्पष्ट है – अंत में जीत भलाई और ईमानदारी की ही होती है। वहीं तानिया तिवारी और सुमंत बूढ़पुर की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों में राजवीर सिंह दांगी, राजवीर सिंह तोमर, सुमंत बूदपुर, विनोद विश्वकर्मा शामिल हैं, जबकि पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में सुरेंद्र मलानिया नजर आएंगे।

विशेष उल्लेख के पात्र हैं मेकअप मैन रिंकू रंगीला, जिन्होंने न केवल बेहतरीन मेकअप आर्ट का प्रदर्शन किया, बल्कि अपने अभिनय से भी दर्शकों को प्रभावित करने का काम किया है।

फिल्म ‘रणभूमि‘ पारिवारिक मूल्यों और ईमानदारी के संदेश को लेकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की उम्मीद रखती है। निर्देशक बसंत सिंह का कहना है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी देगी।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स