Home » युवा / Youth » Sundays On Cycle : पैडल मारा, पसीना बहाया, और बोल पड़े – सेहत भी बचानी है, धरती भी!

Sundays On Cycle : पैडल मारा, पसीना बहाया, और बोल पड़े – सेहत भी बचानी है, धरती भी!

Picture of Baghpat

Baghpat

संडे ऑन साइकिल’ से बिनौली और खिंदौड़ा में युवाओं ने गढ़ी ग्रीन इंडिया की नई कहानी

रविवार की सुबह जब देशभर में युवा सड़कों पर साइकिल लेकर निकले, तब खिंदौड़ा और बिनौली जैसे गांवों में भी साइकिल की घंटी के साथ फिटनेस और पर्यावरण का संदेश गूंज रहा था। यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और Fit India Movement के तहत चलाए जा रहे ‘Sundays On Cycle’ राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य है — हर सप्ताह एक दिन, साइकिल चलाकर सेहत और धरती की सेहत सुधारना।

🇮🇳 राष्ट्रीय स्तर पर ‘Sundays On Cycle’:

Ministry of Youth Affairs and Sports द्वारा शुरू किया गया यह अभियान Fit India Movement को जन-जन तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास है। इसके तहत देशभर के गांवों, कस्बों और शहरों में हर रविवार को स्वयंसेवकों और युवाओं को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि लोग मोटरवाहनों के उपयोग को कम कर स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण सुरक्षा को अपनाएं। इस अभियान की कार्यात्मक भागीदारी ‘Mera Yuva Bharat (MY Bharat)’ द्वारा सुनिश्चित की जा रही है — जो देशभर में सक्रिय स्वयंसेवकों के माध्यम से ज़मीनी क्रियान्वयन का नेतृत्व कर रहा है।

बागपत के खिंदौड़ा गांव में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का आयोजन MY Bharat की स्वयंसेविका डिंपल कश्यप के नेतृत्व में हुआ, जिसमें दर्जनों युवाओं ने 5 किलोमीटर की साइक्लिंग करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। “हम चाहते हैं कि साइकिलिंग सिर्फ रविवार की आदत न रहे, बल्कि गांव की नई पहचान बने।” — डिंपल कश्यप, MY Bharat स्वयंसेविका, खिंदौड़ा

इसी कड़ी में बिनौली गांव में MY Bharat स्वयंसेवक और टीएससी यूथ क्लब अध्यक्ष अमीर खान की अगुवाई में युवाओं ने पूरे जोश से भाग लिया और ‘Fit India’ की शपथ लेकर साइक्लिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। “हम पैडल चलाकर खुद को भी फिट रखेंगे और धरती को भी राहत देंगे। अब संडे का मतलब सिर्फ छुट्टी नहीं, जिम्मेदारी है।” — अमीर खान, MY Bharat स्वयंसेवक, बिनौली

MY Bharat की भूमिका: Mera Yuva Bharat (MY Bharat) भारत सरकार की एक नवोन्मेषी संस्था है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक सेवा में जोड़ने के लिए काम कर रही है। इस अभियान में MY Bharat के स्वयंसेवकों ने पूरे देश में ‘संडे ऑन साइकिल’ के आयोजन को प्रेरणा, योजना और नेतृत्व के साथ सफल बनाया है। बागपत MY Bharat केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने जानकारी दी कि, “इस अभियान ने साबित किया है कि हमारे गांवों में परिवर्तन की क्षमता है। MY Bharat के युवा नायक इसे साबित कर रहे हैं।”

‘Sundays On Cycle’ अब एक अभियान नहीं, जन-आंदोलन बनता जा रहा है — और इसका सबसे मजबूत आधार बन रहे हैं देश के गांव और MY Bharat जैसे संगठित युवा मंच। खिंदौड़ा और बिनौली से निकली यह हरित बयार भविष्य की पीढ़ियों के लिए न केवल स्वास्थ्य का संदेश है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भी मिसाल है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स