- ऑनलाइन संवाद में यूथ लीडर्स को मिली अवसरों व योजनाओं की जानकारी
- माय भारत केंद्र बागपत के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी संग युवाओं ने किया ऑनलाइन संवाद
- युवाओं ने खूब पूछे प्रश्न, रोजगार मेला, यूनिटी मार्च एवं सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने का मिला आमंत्रण
बागपत, 09 नवंबर 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई माय भारत केंद्र बागपत के तत्वावधान में रविवार को ऑनलाइन युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने विभिन्न युवा मंडलों के अध्यक्षों और यूथ लीडर्स से संवाद करते हुए आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी।
जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों कंपनियों की भागीदारी होने से युवाओं को कंपनियों, कौशल प्रशिक्षण संस्थानों और करियर विकल्पों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
इसी के साथ 18 नवंबर को सरदार@150 यूनिटी मार्च तथा 19 नवंबर से शुरू हो रहे सांसद खेल महोत्सव में युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की अपील की। उन्होंने युवाओं को आगामी सिविल डिफेंस स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और राहत कार्यों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने युवाओं को वित्तीय समावेशन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के लिए बैंकिंग सेवाओं, वित्तीय योजना और कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ना बेहद आवश्यक है। साथ ही आर-सेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षणों में शामिल होकर स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने बेरोजगारी, कौशल विकास, ग्रामीण खेल संस्कृति और सामुदायिक नेतृत्व से जुड़े कई प्रश्न पूछे और सुझाव भी साझा किए। माय भारत मेंटोर अमन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बताया कि माय भारत केंद्र द्वारा प्रत्येक सप्ताह इसी प्रकार संवाद का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके। कार्यक्रम में अमीर खान, प्रिया शर्मा, निखिल, सुषमा त्यागी, आदित्य दीक्षित, गुलफ्सा राजपूत सहित कई युवा शामिल रहे।



