रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती। रविवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे एक प्राइवेट बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया,हादसे में बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार यात्री अजमेर शरीफ से बिहार सीतामढ़ी जा रहे थे। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग दुर्गा प्रसाद और शिवम ने 108 पर फोन किया आऔर कुछ ही समय मे 108 की एम्बुलेंसें घटना स्तल परहुॅच गयी और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।
घायलों में ताजमूल खातून पति वासिर उम्र 60 वर्ष, अल्हूर मंसूर उम्र 62 वर्ष, इबारा खातून पति इदरीश उम्र 40 वर्ष, शायराना खातून पति अब्दुल लहरी उम्र 50 वर्ष, जुबेरा उम्र 55,शबाना खातून पति कुरमन मंसूर,अमरा खातून,साहिबुन खातून, सलीम उम्र 65 वर्ष, पसौधर खातून उम्र 20 वर्ष, रजवाना खातून उम्र 40 वर्ष, मोहम्मद कुर्बान उम्र 45 वर्ष आदि गंभीर रूप से घायल हुए।
जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में चल रहा है । इनमें से सात लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर किए हुए घायलों को 108 एंबुलेंस ने सकुशल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
