ब्यूरो रिपोर्ट , सचिन सिंह चौहान
Agra crime news: आगरा पुलिस ने ऐसे शातिर चोर दबोचे है जो की महज 12 वी पास है । और A.T.M से चोरी करने मे माहिर है . इन्होने A.T.M से कैश निकलने का ऐसा तरीका निकला जिसे सुनने वाले भी हैरान हो जायेंगे .
अपको बताते चले कि आगरा के ट्रांस यमुना पुलिस ने A.T.M से कैश चोरी करने वाले गैंग को शुक्रवार को गिरफ्तार किया डी.सी.पी सिटी सूरज राय जी ने बताया पुलिस को पीछले कई दिनो से ए.टी.एम. (ATM) से कैश चोरी की शिकायत मिल रही . चोरों को पकड़ने के लिए ट्रांस यमुना थाने के एस.ओ. सुमनेश विकल और उनकी टीम लगातार प्रयास कर रही थी.
शुक्रवार को गैंग के तीन आरोपी को लिया पूछताछ करने पर बताया गया अभिषेक सिंह चौहान उर्फ़ संदीप (fatehpur),आशीष सिंह और अलोक सिंह (कानपुर ) इनके पास से तीन हज़ार रूपये, नौ डेबिट कार्ड, एटीएम से चोरी करने में उपयोग की जाने वाली सामग्री छह कटी हुई प्लास्टिक की शीट, कटर, काला टेप,मास्टर चाबी, पेचकस, प्लास, चोरी की बाइक और बैग बरामद किया है .
बिना गार्डन वाले एटीएम को बनाते थे निशाना
यह गैंग बिना गॉर्ड वाले ए.टी.एम. को निशाना बनाते थे नोट निकलने वाले स्थान पर फाइबर प्लास्टिक शीट को चिपका देते थे इससे कैश बाहर नहीं निकलता था, ग्राहक के जाने के बाद शीट को निकलकर कैश चोरी कर लेते थे.
प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए बन गए अपराधी
आरोपी अभिषेक पूर्व मे ए.टी.एम. से चोरी के मामले मे थाना हरीपर्वत से जेल भी गया था .तीनो आरोपी शराब पीने के आदी है, युवतियों से मित्रता करते है शौक पूरे करने के लिए वारदात करते है.