Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News| एसओजी, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 50 लाख की प्रतिबंधित दवाएं मिली

Agra News| एसओजी, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 50 लाख की प्रतिबंधित दवाएं मिली 

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra News ,आगरा के जगनेर इलाके में एसटीएफ, पुलिस और ड्रग विभाग ने एक संयुक्त छापेमारी की कार्यवाही किया। इसमें जिंदल केमिस्ट पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की गई है। छापेमारी में फिजिशियन सैंपल का जखीरा और नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की 800 वॉइल भी बरामद हुई। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान केमिस्ट स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतिबंधित दवाएं | Agra News

बताया जा रहा है कि आगरा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जगनेर में सैंपल कि दवाओं को खपाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस एसओजी, एसटीएफ टीम और ड्रग विभाग ने अलग-अलग दवाओं के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा है। इस कार्यवाही में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में नशीली दवाओं में ब्यूप्रीनॉफ्रिन इंजेक्शन बगैर अभिलेखों के बरामद हुए । जो नशे में इस्तेमाल होती थी।

मेरठ के गवाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई गवाही 

इस मामले केमिस्ट के संचालक अमित उम्र 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियुक्त दर्ज कार वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स