Agra News ,आगरा के जगनेर इलाके में एसटीएफ, पुलिस और ड्रग विभाग ने एक संयुक्त छापेमारी की कार्यवाही किया। इसमें जिंदल केमिस्ट पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की गई है। छापेमारी में फिजिशियन सैंपल का जखीरा और नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की 800 वॉइल भी बरामद हुई। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान केमिस्ट स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आगरा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जगनेर में सैंपल कि दवाओं को खपाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस एसओजी, एसटीएफ टीम और ड्रग विभाग ने अलग-अलग दवाओं के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा है। इस कार्यवाही में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में नशीली दवाओं में ब्यूप्रीनॉफ्रिन इंजेक्शन बगैर अभिलेखों के बरामद हुए । जो नशे में इस्तेमाल होती थी।
मेरठ के गवाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई गवाही
इस मामले केमिस्ट के संचालक अमित उम्र 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियुक्त दर्ज कार वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है।